UP News: प्रेमिका की हत्या कर सहेली को फ़ोन कर बोला वो बेवफा..उसे सुंदरता का बहुत घमंड था


खुशी टाइम्स\कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बर्रा स्थित एक पैथालॉजी में काम करने वाले युवक ने सोमवार दोपहर गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया। वहां विवाद के बाद प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारे प्रेमी की तलाश कर रही है।

घटना की जानकारी विस्तार से

कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी परचून दुकानदार नौबस्ता थानाक्षेत्र में पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहते हैं। 17 साल की बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। सोमवार दोपहर बेटी पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ खरीदारी करने के लिए कर्रही मार्केट जाने की बात कहकर घर से निकली थी। सहेली के बताये अनुसार दोपहर में दोनों कर्रही रोड पर पहुंचे। वहां छात्रा ने मित्र शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी को कॉल कर बुलाया। जो की हसनगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी है शिवम बाइक से वहां पहुंचा और छात्रा को जो की कर्रही गुंजन विहार निवासी राजकुमारी के घर के पहले तल पर स्थित किराये के कमरे में ले गयावहां किसी बात को लेकर उन्दोनो के बीज कुछ विवाद हो गया जिसके चलते हत्यारे शिवम ने अपनी प्रेमिका का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी हत्या के करीब पंद्रह मिनट बाद शिवम ने सहेली के मोबाइल पर कॉल किया और बोला वो बेवफा... उसे अपनी सुंदरता पर घमंड था उसके बाप को बता देना कहकर हत्या की जानकारी दी। सहेली ने उसके पिता को कॉल कर घटना की सूचना दी। आनन-फानन पिता बेटी की सहेली के साथ शिवम के कमरे में पहुंचे। कमरे में बेटी का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में खून से सना चाकू भी मिला। सूचना पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। छात्रा की सहेली से जानकारी जुटाकर पुलिस की एक टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।

@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post