UP News: भांजे संग भाग गई मामी, गुस्से में मामा ने कर दिया ये काण्ड


खुशी टाइम्स\आगरा।
आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रिश्तो को तार तार कर खून की रेखा खींच दी। आगरा में एक भाई अपनी बहन को मारकर उसका शव बोरे के अंदर भरकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया। ऐसे में जब स्थानीय लोगों को शव मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी विस्तार से 

एक साल पहले गीता का भाई रवि अपनी पत्नी रोशनी के साथ किराए पर रहने आया था। ऐसे में गीता के बेटे भूरा का अपनी मामी रोशनी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों 16 फरवरी 2025 को घर से भाग गए। परिवार के लोग दोनों को ढूंढ कर लेकर आए लेकिन रोशनी भूरा के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी थी। मामी रोशनी और भूरा 16 फरवरी 2025 को यहां से भागकर हरियाणा के बल्लभगढ़ पहुंच गए थे और वहां मजदूरी करने लगे। गीता और परिवार के लोग 24 फरवरी 2025 को दोनों को लेने गए तो रोशनी ने आने से मना कर दिया। परिवार भूरा को लेकर लौट आया था। दो दिन बाद दोबारा बल्लभगढ़ जाकर मामी रोशनी को लेकर आए लेकिन मामी रोशनी भूरा के साथ ही रहने की जिद कर रही थी। इस बात से रवि को गुस्सा आया और बेइज्जती महसूस हुई। रविवार शाम भूरा की माँ गीता घर पर नहीं थी इस पर भूरा ने कॉल किया तो गीता ने बताया कि वह रवि के साथ मायके धनौली आई है। गीता को रवि रात में अपने कमरे पर ले आया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कमरे पर ताला लगाकर भाग गया सोमवार सुबह जब रवि टेढ़ी बगिया के खाली भूखंड में इलाके में बोरा फेंक रहा था तो भूखंड में किराएदार संतोष की पत्नी ने देख लिया था। बोरे से महिला के पैर बाहर निकले हुए थे। ऐसे में महिला ने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। जिसके बाद आस पड़ोस समेत गली के लोग वहां इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक महिला का बेटा अपनी मामी को कुछ दिन पहले भगा ले गया था। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया था लेकिन मामी रोशनी ने मना कर दिया था. इसकी जानकारी जब महिला के भाई को हुई तो उसने बदला लेने के लिए अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया।


@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post