
खुशी टाइम्स\जौनपुर। जिले में बीते दिन सूटकेस में एक महिला की लाश मिली थी। मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। महिला का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका आशिक ही था। जिसने खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को सूटकेस में भरकर कूड़ें में फेंक दिया था। कातिल ने पुलिस को सुनाई ‘खूनी लवस्टोरी’
घटना की जानकारी विस्तार से
पुलिस की पूछताछ में कातिल आशिक विशाल ने बताया कि 2019 से विशाल और अनन्या का प्रेम संबंध चल रहा था इस बात की जानकारी जब अनन्या के पति को लगी तो पति ने अनन्य को तलक दे दिया। तलक के बाद अनन्या ने किराये के कमरे की जौनपुर में तलाश की और वही नौकरी करने लगी। उसके बाद विशाल अक्सर अनन्या से मिलना जाता। घटना के दिन भी विशाल अनन्या से मिलने गया था। वहां जाते ही अनन्या और विशाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई कहासुनी ऐसी हुई की एक छोटी सी कहासुनी एक बड़े झगड़े का रूप ले लिया।जिसके बाद सनकी आशिक विशाल ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और लोहे के वस्तु से अपनी प्रेमिका अनन्या के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। हमले के बाद अनन्या बदहवास हो गईऔर मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस से बचने के लिए विशाल ने अनन्या की लाश को सूटकेश में भरकर कूड़ें में फेंक दिया। उसके बाद कातिल विशाल वाराणसी गया और वहां मुंडन करवाकर गंगा स्नान करने लगा। पुलिस ने सर्विलांस की टीम की मदद से उसे दबोच लिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
@केशव चौधरी
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174
Tags
Jaunpur