MP News: लोकायुक्त को चकमा देने वाली महिला सब इंस्पेक्टर और हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज


खुशी टाइम्स\भोपाल। सूखी सेवनिया थाने में तैनात महिला एसआई स्वाती दुबे और हवलदार मुकेश कटारिया पर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। दोनों पुलिसकर्मी एक ईंट भट्ठा मालिक को झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये मांग रहे थे।

जानकारी विस्तार से 

सूखी सेवनिया में ईंटभट्टा चलाने वाले मोहम्मद फारुख के यहां नन्नी बाई नाम की महिला काम करती है। पिछले दिनों उसका 14 वर्षीय नाती लापता हो गया, तो उसकी गुमशुदगी सूखीसेवनिया थाने में दर्ज कराई गई। बाद में वह बच्चा छतरपुर जिले में सकुशल मिल गया। उसी केस के नाम पर हवलदार मुकेश कटारिया एवं सब इंस्पेक्टर स्वामी दुबे, ईंटभट्टा मालिक को परेशान करने लगे थे। लोकायुक्त इंस्पेक्टर उमा कुशवाह ने बताया कि मोहम्मद फारूक ने इसकी शिकायत की थी। उसमें बताया गया कि सूखी सेवनिया थाने की एसआई स्वाती दुबे और प्रधान आरक्षक उसे बच्चे के बरामद होने के बाद लगातार फोन कर उससे 50 हजार रुपये मांग रहे थे। उनका कहना था कि रुपये नहीं दिए तो उनके खिलाफ ही अपराध दर्ज किया जाएगा। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने उनको टेप उपलब्ध कराया। इसकी मदद से दोनों पुलिस कर्मियों की बातचीत भी रिकार्ड होती रही। बाद में 10 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था। 

28 मार्च को लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। उनको एक तय स्थान पर बुलाया गया, वे आए लेकिन तत्काल ही सब कुछ समझ गए और लोकायुक्त पुलिस को चकमा देते हुए आसानी से फरार हो गए। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस की टीम फेल हो गई। वह दोनों पुलिस अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की गिरफ्तार नहीं कर पाई। बाद में लोकायुक्त पुलिस ने सूखी सेवनिया थाने में तैनात महिला एसआई स्वाती दुबे और हवलदार मुकेश कटारिया के खिलाफ मिले साक्ष्यों के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा। जांच प्रक्रिया के दौरान दोनों को लोकायुक्त पुलिस द्वारा बुलाया जाएगा और यदि दोनों ने जांच में सहयोग नहीं दिया तो, उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post