
जानकारी विस्तार से
ये मामला हरपुर का है युवक से उसकी मुलाकात चार साल पहले हुई थी धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पहले मंदिर में शादी कर ली थी । युवक ने गर्लफ्रेंड को समझाया कि अगर वे कोर्ट मैरिज कर लेंगे, तो घरवाले मजबूरी में उनकी शादी को मंजूरी दे देंगे। इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती ने दावा किया कि इस दौरान युवक ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। युवक के घरवालों ने जब उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो गर्लफ्रेंड को शक हुआ। जब गर्लफ्रेंड को बात का पता चला की शाम को उसने घर वालो की पसंद की लड़की के संग सात फेरे लिए है। तो लड़की लड़के के घर पहुँच गयी लेकिन लड़के के घर वालों द्वारा लड़की को अपमानित किया गया और घर से बाहर निकाल दिया गया।
@केशव चौधरी
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए QR Code स्कैन करे
Tags
Gorakhpur