UP News: मेरे शौहर को मेरी मैय्यत में भी नहीं आने देना, बीवी ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, जाने वजह


खुशी टाइम्स\बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली मे 45 वर्ष की शबाना ने फांसी लगा जान दे दी। वजह यह थी की मेरठ के रहने वाले यासीन से शादी के बाद उसे कैंसर हो गया था। 2012 में शादी के बाद बीमारी हुई और वह मां नहीं बन पाई। 2 महीने पहले शौहर ने उसे तलाक दे दिया था। जिसके बाद यासीन ने दूसरा निकाह कर लिया था। जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया। शबाना ने फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने अपने पति और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अपने पूरे होशो-हवास में यह बता रही हूं कि मेरी मौत के लिए मेरे पति यासीन, उसकी दूसरी पत्नी शाइस्ता और मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. इन्होंने मुझे बहुत मारा-पीटा और घर से निकाल दिया।’मेरी मैय्यत में भी नहीं आने देना...नोट में आगे लिखा था कि

‘मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। मेरे शौहर को मेरी मैय्यत में भी नहीं आने देना। आखिरी बार मेरा चेहरा मत दिखाना। मेरी सारी संपत्ति और सामान मेरी तीनों बहनों को दे दिया जाए। मेरे ससुराल वालों का इसमें कोई हक नहीं होगा।

 

@केशव चौधरी

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post