
खुशी टाइम्स\सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र मे 25 जनवरी को हुई दूध विक्रेता रामनरेश यादव की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या की सुपारी 50 हजार मे उसकी पत्नी सुनीता देवी ने शूटरो को देकर यह हत्या कराई थी। अब सुनीता, उसका दामाद आलोक यादव, संदीप कुमार, अजीत कुमार उर्फ़ गोलू, अंकित कुमार एवं मयंक कोल पकडे गए।
घटना की जानकारी विस्तार से
सुनीता ने पुलिस को बताया उसका पति रामनरेश 3 वर्ष से एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था। जिसके कारण वह उसे और उसके बच्चों को प्रताड़ित करता रहता था। काफ़ी समझाने के बाद भी आदत में सुधार न होने पर उसने विवश होकर दामाद आलोक यादव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।@केशव चौधरी
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए QR Code स्कैन करे
Tags
Sonbhadra