MP News: पति से मिलने रोज रात को आता था और सुबह जल्दी उठकर चला जाता था, पुलिस को समलैंगिक दोस्त की तलाश, जाने पूरा मामला....


खुशी टाइम्स\इंदौर। इंदौर शहर में कपड़ा व्यवसायी सचिन चोपड़ा की हत्या में पुलिस को समलैंगिक की तलाश है। पुलिस ने 25 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं। पुलिस को शक है चोपड़ा से डेटिंग एप पर इस समलैंगिक की मुलाकात हुई थी।

घटना की जानकारी विस्तार से

कालानी नगर निवासी 41 वर्षीय सचिन पुत्र शांतिलाल चोपड़ा की घर में लाश मिली थी। शुरूआती जांच के दौरान मृतक के गले पर कुछ उंगलियों के निशान दिखे। प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने गला दबाकर चोपड़ा की हत्या की गई है। पुलिस ने जांच शुरू की और cctv फूटेज निकाले तब उसमे देखा की मृतक सचिन चोपड़ा देर रात अपने साथ एक युवक को लेकर घर पहुंचे थे। दोनों सीधे उनके कमरे में गए थे। इसके बाद वह संदिग्ध युवक तकरीबन सुबह 7 बजे उनके कमरे में से निकलकर घर के बाहर जाते हुए नजर आ रहा है। संभवत: उस संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उधर जांच में यह बात सामने आ रही है कि सचिन अपनी पत्नी से अलग रहते थे। 

इसपर सचिन की पत्नी प्रज्ञा और साले रोहित यादव से पूछताछ करने पर पता चलता है की ये सचिन से मिलने रोज रात को आता था और सुबह जल्दी उठकर चला जाता था। इसपर डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक जांच समलैंगिक संबंधों की तरफ चल रही है। पुलिस को शक है की आरोपित से डेटिंग एप या समलैंगिक एप से मुलाकात हुई होगी। आरोपित फोन भी ले गया है। 
 
@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 
 

Post a Comment

Previous Post Next Post