UP News: दसवीं के छात्र का अपहरण कर शव कुएं में फेंका, आरोपी कौन तफ्तीश शुरू



खुशी टाइम्स\वाराणसी।
दसवीं के छात्र का अपहरण कर हत्या, शव कुएं में फेंका पुलिस जांच में जुटी, परिजन लगा रहे न्याय की गुहार आखिर क्या छात्र का अपहरण ही हुआ था या इसमें छिपी है कोई साजिश।

घटना की जानकारी विस्तार से

यह घटना वाराणसी के मिर्जा मुराद थाना क्षेत्र के अमीनी गांव की है। यहां रहने वाले मुकेश प्रजापति का बेटा शनि कुमार सरस्वती ज्ञान मंदिर में हाई स्कूल का छात्र था। 22 फरवरी 2025 से उसकी बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थी और वह पढ़ाई में व्यस्त था। 27 फरवरी 2025 की सुबह वह घर से निकला लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी कई जगह खोजबीन के बाद भी जब शनि नहीं मिला ना ही  उसका कहीं कोई सुराग मिला। तब जाकर देर रात परिजन मिर्जा मुराद थाना पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया।

शनिवार 1-03-2025 की सुबह गांव के पास एक कुएं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कुएं में एक शव तैरता मिला। जैसे ही पुलिस ने शव बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव देखते ही रोने-बिलखने लगे। इंस्पेक्टर रेखा कुमारी की अगुवाई में एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इकलौते बेटे को खोकर मां मीरा देवी बदहवास हो गईं। पूरे परिवार और गांव में गम का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

@केशव चौधरी 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/profile.php?id=100069851200174

Post a Comment

Previous Post Next Post