UP News: कार में बिठाया, गला दबाया और गड्ढे में दफना दिया, डेढ़ लाख उधार लिए थे नाबालिग ने


खुशी टाइम्स\प्रतापगढ़। आज की इस भागदौड भरी जिंदगी में सभी के लिए पैसा बहुत जरूरी हो गया है क्या जरूरी इतना की किसी इंसान की जान की कीमत उन पैसो के आगे ख़त्म गयी हो आज प्रतापगढ़ से एक ऐसा हत्या का मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। 4 नाबालिग ने मिलकर अपने दोस्त को पैसो के लिए मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी विस्तार से

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के कर्मचारी शादाब उर्फ़ गुड्डू का बेटा उजैब खान 5 मार्च 2025 से लापता था और उसका मोबाइल फोन एक व्यक्ति को मिला सई नदी के पुल के नीचे। इसपर शादाब को उजैब खान की अनहोनी की आकांशा हुई तो उसने बेटे के लापता होने का मामला नगर कोतवाली में दर्ज कराया पुलिस ने जांच शुरू की शुरूआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उजैब को आखिरी बार शुक्लापुर से एक दोस्त के साथ जाते हुए देखा गया था। पुलिस उस दोस्त को ढूँढ निकलती है और फी पूछताछ करने पर मृतक उजैब के मित्र ने बताया कि उजैब ने उससे 1.5 लाख रुपए उधार लिए थे और वह उसे चुका नहीं पाया था। इसके बाद दोस्त ने 3 अन्य नाबालिगों के साथ मिलकर उजैब को कार में बैठाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को एक स्कूल के पास पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि उजैब खान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। इसके साथ ही 16 से 17 साल की उम्र के चार नाबालिग आरोपियों को किशोर सुधार गृह भेजा गया है। आगे की जांच जारी है। 

@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post