
जानकारी विस्तार से
सिंधी कैंप में रहने वाले युवक को उनकी पत्नी ने कमरे में बंद कर पीटा। वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी ने पती को जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। युवक अपनी मां से बचाने की गुहार लगाता रहा। बेटे की पिटाई देख मां ने कमरे से बाहर निकालकर बहू को फटकार लगाई। इसके बाद पत्नी ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। युवक अपनी पत्नी से बातचीत को लेकर वीडियो बना रहा था, पत्नी ने मना किया तो युवक ने कहा कि 'नहीं तुम मारने-पीटने लगती हो, इसलिए वीडियो बना रहा हूं' पत्नी ने कहा की नहीं मारूंगी वीडियो बंद करो और फोन छीनने का प्रयास करती है, जिस पर युवक वीडियो में कहता हुआ दिख रहा है कि 'देखिए मुझे मार रही है'। इस दौरान पत्नी लगातार फोन छीनने का प्रयास करती है और बोलती है कि 'मैने तुम्हें बात करने के लिए बुलाया है यहां'। वीडियो में युवक, पत्नी से कहता हुआ दिख रहा है कि 'मुझे तुमसे बहुत डर लगता है'। पत्नी इसके बाद कमरे की कुंडी लगाती है और वीडियो को बंद करने का प्रयास करती है। जब युवक नहीं मानता तो पत्नी, युवक को धक्का देती है और गला दबाकर थप्पड़ जड़ने लगती है।पीड़ित ने आगे कहा कि पत्नी अक्सर रात को 2-3 बजे घर आती है, कभी 10-10 दिन तक घर नहीं आती, और मेन गेट खोलकर चली जाती है। पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "वह फोन पर किसी से लगातार बात करती है, गाली-गलौज करती है, और धमकी देती है कि मुझे मरवा देगी. उसने जान से मारने की कोशिश भी की है."''मेरी मां अकेली हैं, उनकी तबीयत खराब है, और वह बहुत परेशान हैं. इसलिए अब अपनी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं और कई वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.''
जानकारी के अनुसार, युवक-युवती ने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था। शुरुआती कुछ महीने अच्छे बीते, लेकिन बाद में दोनों में विवाद शुरू हो गया। उसकी पत्नी उससे 10 लाख रुपए की डिमांड करने लगी। पत्नी ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो झूठे केस में फंसा दूंगी। पति के मना करने पर आए दिन मारपीट करने लगी। युवक ने कहा कि 25 अक्टूबर को मेरी बहुत पिटाई की। जिसका वीडियो आज मैंने इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया।
@रहमान
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए QR Code स्कैन करे
Tags
Satna