
खुशी टाइम्स\जबलपुर। जबलपुर स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पुलिस ने यहां अचानक छापे मारी कर दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलछा अपार्टमेंट में देह व्यापार चल रहा है।
घटना की जानकारी विस्तार से
जबलपुर स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने योजना बनाकर महिला थाने की पुलिस के साथ दबे पैर अचानक छापेमारी कर दी। अचानक हुई इस छापेमारी में पुलिस ने एक युवक और एक युवती को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। टीआई नेहरू सिंह खंडाते ने बताया कि एक महिला एक पुरुष को महिला थाना प्रभारी अन्य स्टाफ द्वारा सिविल लाइन थाने लाया गया। देह व्यापार संबंधित पूछताछ जारी है जिसके बाद वैधानिक कार्रवाई होगी।
@रहमान
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए QR Code स्कैन करे
Tags
Jabalpur