UP News: भैया को बचा लो, भाभी ने जहर दे दिया’, बहन ने लगाईं पुलिस से गुहार

खुशी टाइम्स\मुजफ्फरनगर। इन दिनों पतियों के सिर पर मौत नाच रही है। कहीं ड्रम में काटकर दफनाए जा रहे हैं। कहीं गोलियों से भून दिए गए। अब ताज़ा मामला मुजफ्फरनगर का है। जहां, पिंकी नाम की एक महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। पति को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उसकी हालत गंभीर है और जीवन मौत के बीच सांसे ले रहा है। भाभी ने कॉफी में जहर मिला दिया

जानकारी विस्तार से

यह पूरा मामला जिले के खतौली थाना क्षेत्र के भंगेला गांव का है। जहां, मीनाक्षी नाम की युवती ने भाई की जान बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। उसने बताया कि उसके भाई अनुज की पत्नी उसे जान से मारनी चाहती है। भाभी ने भाई के कॉफी में जहर मिला दिया। कॉफी पीते ही अनुज की हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि अनुज ने जहर खा लिया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।दो साल पहले हुई थी शादी मीनाक्षी ने बताया कि उसके भाई की शादी दो साल पहले फर्रुखाबाद की रहने वाली पिंकी ऊर्फ सन्ना से हुई थी। शादी के कुछ महीने अच्छे से गुजरे लेकिन धीरे-धीरे भाभी ने अपना असली रूप दिखाया। आए दिन अनुज और पूरे परिवार को सताने लगी। अनुज के बहन के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 


Post a Comment

Previous Post Next Post