UP News: जेसीबी के पंजे से घायल हुए मासूम को चालक ने जिंदा मिट्टी में दबाया, पढ़िए पूरी खबर


खुशी टाइम्स\हरदोई। निर्माणाधीन कोतवाली परिसर में मासूम का पिता मजदूरी कर रहा था। मासूम बुधवार शाम को लापता हो गया था, पुलिस ने सख्ती की तो जेसीबी चालक ने राज खोल दिया। राज खोलते की सबके पैरो तले जमीन खिसक गयी मिटटी में दबा मिला मासूम का शव।

घटना की जानकारी विस्तार से 

बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सोनेपुर निवासी शत्रोहन मजदूरी करता है। इन दिनों हरपालपुर कोतवाली भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। मजदूरी के लिए शत्रोहन अपनी पत्नी सरिता और चार बच्चों के साथ निर्माण स्थल पर ही रहता था। बुधवार की दोपहर दो बजे शत्रोहन ने परिवार के साथ खाना खाया था। इसके बाद उसका सबसे छोटा पुत्र रोहन (6) वहीं खेल रहा था। खेलते खेलते रोहन को जेसीबी का पंजा सिर में लगने से रोहन लहूलुहान होकर गिर पड़ा यह देखकर जेसीबी चालक वीपी यादव घबरा गया और फिर इस घटना को छुपाने के लिए वीपी यादव ने रोहन के ऊपर जेसीबी से बार-बार एक ही जगह पर मिटटी डालकर रोहन को वहीँ दबा दिया और वीपी यादव वहां से चला गया। अचानक गायब हुए रोहन की तलाश जोरो शोरो से चल रही थी। काफी देर तलाशने पर भी कुछ पता नहीं चला तो शत्रोहन ने शाम 7:30 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फौरन ही गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देर रात उन्नाव से डॉग स्क्वायड भी मंगवाया गया। रात में कोई सुराग नहीं मिला। 

इसी बीच कुछ लोगों ने बुधवार को डाली गई मिट्टी के नीचे रोहन के दबे होने की आशंका जताई, तो पुलिस ने शेखवापुर निवासी जेसीबी चालक वर्षा सिंह उर्फ वीपी यादव से पूछताछ की तो  पहले हत्यारे ने पुलिस को घुमाने की कोशिश की उसके बाद सच उगल दिया और हत्यारे ने पुलिस को बताया की उसी ने रोहन की हत्या की है रोहन को लहू लोहन देख कर वो डर गया था इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया हत्यारे के बताये हुए स्थान पर पर जब खुदाई की गयी तो  बृहस्पतिवार सुबह लगभग 9;15 बजे रोहन का शव मिल गया। रोहन का शव मिलने के बाद शत्रोहन और सरिता बिलख पड़ीं। बार बार यही कह रही थी कि यहां मजदूरी से कमाने आए थे, लेकिन बेटा ही गंवा बैठे। बुधवार रात शत्रोहन की तहरीर पर दर्ज की गई गुमशुदगी की रिपोर्ट में गैर इरादतन हत्या, शव और साक्ष्य छिपाने की धाराएं बढ़ाई गई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीपी यादव को हिरासत में लिया गया है।


@रहमान

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post