
ये तो हुई रील लाइफ की बाते अब रियल लाइफ में आते है उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध के बारे में पता चलने के बाद उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी। बबलू अपने दो बच्चों को खुद पालने पर राजी हो गया और पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ भेज दिया। बबलू और राधिका की शादी 2017 में हुई थी और उनके 7 और 9 साल के दो बच्चे हैं।

जानकारी विस्तार से
बबलू अक्सर घर से बाहर काम के सिलसिले में रहता था लेकिन राधिका का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और यह रिश्ता लंबे समय तक चलता रहा। बाद में बबलू के परिवार को राधिका के उस युवक से प्रेम संबंध के बारे में पता चला और उन्होंने बबलू को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बबलू ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह ऐसा करने में असमर्थ रहा। तो उसने गांव वालों को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में बताया। जब इससे बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के सामने यह बात रखी कि मेरी पत्नी तय करेगी कि वह मेरे साथ रहना चाहती है या फिर अपने प्रेमी के। महिला ने जवाब में प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई तो तो सारा समाज दंग रह गया। गांव वालों से सलाह लेने के बाद बबलू ने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाएगा।बबलू पहले कोर्ट गया और अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवाई और फिर उन्हें मंदिर ले गया, जहां उन्होंने माला पहनाई और शादी के फेरे लिए। इसके बाद उस बबलू ने राधिका से कहा कि वह अपने दोनों बच्चों को अपने साथ रखना चाहता है। पत्नी की शादी कराने के बाद बबलू अपने दो बच्चों के साथ अपने नए सफर पर निकल पड़ा।@रहमान
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े
हमारे ग्रुप से जुड़े
हमारे यूटूब चैनल से जुड़े
फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए QR Code स्कैन करे
Tags
Sant-Kabir-Nagar