
खुशी टाइम्स\जबलपुर। दमोह नाका के समता नगर में बीती रात उस समय सनसनी फैल गई जब दो बदमाशों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक के बाद एक कई राउंड फायर किए। इस गोलीबारी में एक युवक के सीने और हाथ में गोली लगी है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पहुंची गोहलपुर पुलिस ने कुछ देर में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी विस्तार से
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि घायल का नाम अंबर अहिरवार बताया जा रहा है। जो चिकनी कुँआ के पास देवताल का रहने वाला है। अबंर अपनी बहन से मिलने समता नगर उसके घर गया हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर दोनों बदमाश जिनकी दुश्मनी उसकी बहन से थी वो भी उसके घर पर पहुँच गए जहां बदमाशों ने पहले तो पत्थर बरसाए फिर अंबर के घर से बाहर निकलते ही उस पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी। घायल युवक अंबर अहिरवार को मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मोहल्ले के ही रहने वाले दीपक बर्मन, विसु बर्मन ने एक दिन पहले घायल की बहन के घर पर पत्थर बाजी की थी। जहां परिवार के लोगों ने इस बात की सूचना अंबर अहिरवार को दी थी। इसी बात को लेकर अंबर अपनी बहन के घर पहुँचा था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही इस बात की सूचना गोहलपुर थाना पुलिस को दी जहां सूचना मिलने के बाद मौके परस और घायल के परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। इनका विवाद वर्ष 2019 से चला आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को का कहना है कि अंबर के हाथ और सीने में गोली लगी थी। हाथ में लगी गोली तो निकाल ली गई है लेकिन सीने में लगी गोली फँस गई थी। चिकित्सकों से पुलिस को जो सूचना मिली है उनहे निकाल ली गई है लेकिन अंबर की हालत गंभीर है। सीने में लगी गोली से घायल अपने जीवन से संघर्ष कर रहा है।
और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े