
एक लड़का जबजब अपने घर से निकलता था तब-तब लोग उसे रोकते थे टोकते थे उससे कहते थे कि तुम्हारी बीवी क्या नचनियां हो गई है जब देखो तब सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो डालती रहती है कभी वो नाटक करती है कभी वो नाचती है कभी वो गाती है आखिरकार घर में हो क्या गया है पति जब यह बात सुनता था तो अपनी पत्नी को समझाता था कहता था कि बाहर के लोग बहुत ज्यादा बदनामी कर रहे हैं तुम यह सब छोड़ दो अच्छा नहीं लगता वैसे भी तुम पढ़े लिखे हो आईटीआई किए हुए हो और सिलाई कढ़ाई करना भी तुम जानती हो अच्छे से इस काम को करो और यह काम तुम्हारा चलेगा इससे अच्छा पैसा भी आने लग जायेगा पत्नी ने जैसे ही ये बात सुनी उसने तुरंत इग्नोर कर दिया पति को फिर लोगों ने टोका तो पति ने फिर अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश की बात आगे बढ़ जाती है उसके बाद पति गुस्से में अपनी पत्नी से साफ-साफ कह देता है कि आज के बाद तुम कोई वीडियो नहीं बनाओगी और ना ही कोई रील बनाओगी बस यह रोकथाम की बाउंडेशन ही जो दीवार खींच जाती है
उसके बाद फिर उसका पति अपनी पत्नी को रोक देता है और पत्नी एक नया रास्ता खोज लेती है यहीं एक व्यक्ति से एक लड़के से उसकी दोस्ती हो जाती है वो खुद एक बच्चे की मां होती है और जो जिससे दोस्ती होती है वह दो बच्चों का पिता होता है उधर वो अपनी पत्नी से परेशान था इधर यह अपने पति से परेशान थी दोनों की दोस्ती प्यार इसके बाद अवैध संबंध और यहां से लिखी जाती है एक भयानक क़त्ल की कहानी........ पूरी कहानी सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिये
हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये
Tags
crimestory