Jabalpur News: शादीशुदा महिला प्रेमी के संग घूमने गई जयपुर, लौटी तो पति और भाई ने देख लिया फिर जो हुआ....


खुशी टाइम्स\जबलपुर। कथित प्रेमिका के साथ जयपुर से घूमकर लौटा युवक जैसे ही रेलवे स्टेशन से बाहर निकला उस पर दो युवकों ने हमला कर दिया। वारदात सिहोरा रेलवे स्टेशन के बाहर की है। घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपित उसकी कथित प्रेमिका के पति और भाई है। दोनों के विरुद्ध खितौला थाना में हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया गया है।दोनों आरोपित फरार हैं।

जानकारी विस्तार से

घटना जबलपुर की है घायल युवक का नाम रंजीत कुशवाहा है। वह पनागर का रहने वाला है एक निजी कंपनी में कार्य करता है। प्रेमिका के साथ जयपुर से घूमकर लौटा युवक जैसे ही रेलवे स्टेशन से बाहर निकला उस पर दो युवकों ने हमला कर दिया। वारदात सिहोरा रेलवे स्टेशन के बाहर की है। घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला बेलबाग थाना क्षेत्र की निवासी है। दोनों विवाहित हैं। रंजीत का कुछ समय पूर्व पत्नी से तलाक हुआ है। इसी बीच उसकी पहचान बेलबाग में रहने वाली 28 वर्षीय महिला से सोशल मीडिया पर हुई। दोनों फोन पर बाचतीत करने लगे। रंजीत ने पत्नी से विवाद होने के कारण उसे छोड़ना बताया। वहीं उसकी कथित प्रेमिका ने बताया कि वह भी अपने पति की मारपीट और प्रताड़ना से परेशान है। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। जब भी रंजीत जबलपुर आता तो महिला स्वजन से छिपकर उससे मिलती। लगभग एक सप्ताह पूर्व दोनों ने जयपुर घूमने की योजना बनाई और महिला घर में किसी को कुछ बताए बिना उसके साथ चली गई।

जयपुर पहुंचने के बाद महिला ने अपनी मां को फोन किया। उसने बताया कि वह अपने एक मित्र के साथ जयपुर में है। उसके साथ विवाह करना चाहती है। उसके बाद स्वजन ने महिला की बेलबाग थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया। पुलिस ने महिला को ढूंढना प्रारंभ किया तो रंजीत के स्वजन से संपर्क किया। वह भी घर से गायब मिला। महिला ने सोमवार को अपनी मां को फोन किया। मंगलवार को जयपुर से लौटने की बात कही। उसने बताया कि वह उसका दोस्त, दोनों सिहोरा तक ट्रेन से आएंगे। फिर वह बस से जबलपुर आ जाएगी। इस बात की भनक महिला के भाई और पति को लग गई।

दोनों सुबह ही मोटरसाइकिल से सिहोरा स्टेशन पहुंच गए। महिला और उसका कथित प्रेमी जैसे ही स्टेशन के बाहर निकले घात लगाए बैठे भाई और पति ने चाकू से हमला कर दिया। रंजीत पर दनादन चाकू से प्रहार कर उसे घायल कर भाग गए। पुलिस ने घायल घायल रंजीत को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी स्थिति गंभीर है। खितौला पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। स्टेशन के बाहर मिली आरोपितों की मोटरसाइकिल को जब्त किया है। वहीं, घायल युवक की कथित प्रेमिका महिला को बुधवार को बेलबाग पुलिस ने दस्तयाब किया है। बेलबाग पुलिस ने महिला से युवक के जान-पहचान और जयपुर जाने को लेकर बयान दर्ज किए है।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए  QR Code स्कैन करे 

Post a Comment

Previous Post Next Post