Jabalpur News: शिक्षक बना दरिंदा सोशल मीडिया पर छात्रा से दोस्ती फिर दुष्कर्म, शादी के दबाव पर दी जान से मरने की धमकी


खुशी टाइम्स\जबलपुर। इंटरनेट मीडिया पर कोचिंग चैनल चलाकर ऑनलाइन गणित की स्टडी कराने वाले बिहार की राजधानी पटना के शिक्षक विकास कुमार पर जबलपुर की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया की सोशल मीडिया से जान-पहचान के बाद शिक्षक जबलपुर आया। एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

जानकारी विस्तार से 

27 वर्षीय युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह गणित में कमजोर थी। उसने इंटरनेट मीडिया पर पटना के एक शिक्षक का वीडियो देखा, जिसमें गणित को सरल तरीके से हल करने के तरीके थे। वीडियो से वह प्रभावित हुई। शिक्षक के गणित के वीडियो वह लगातार देखने लगी। वह लगभग दो वर्ष से शिक्षक के वीडियो देख रही थी। इस दौरान युवती ने शिक्षक विकास कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो किया। धीरे-धीरे उनके बीच चैट होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल फोन नंबर आपस में साझा किया। पढ़ाई की बात करते-करते उनकी आपस में अच्छी मित्रता हो गई। फिर आरोपी शिक्षक 12 मार्च को पटना से ट्रेन से जबलपुर पहुंचा। वह मुख्य स्टेशन के पास होटल लवली-इन में रुका। यहां उसने युवती को मिलने के लिए कमरे में बुलाया। युवती घरवालों से छिपकर शिक्षक से मिलने होटल पहुंची। मौका पाकर शिक्षक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर उसे प्यार का झांसा दिया और खा वे जल्द उससे शादी करेगा।आरोपी के झांसे में आई युवती लोकलज्जा के भय से चुपचाप रही। उसके पटना लौटे शिक्षक से विवाह के लिए पूछा। इस पर आरोपी उसे फोन पर धमकी देने लगा और कहने लगा मेरी बड़े बड़े लोगो से जान पहचान है तुम्हे तुम्हारे परिवार के लोगो को बदनाम करवा दूंगा कोई मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता और इसके बाद उसने हत्या करवाने की भी धमकी दी थी। युवती ने परिजन को घटना की जानकारी दी और सिविल लाइंस थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया है।

@रहमान 

और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े 

 हमारे व्हट्सऐप ग्रुप से जुड़े

हमारे यूटूब चैनल से जुड़े 

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़े  


Post a Comment

Previous Post Next Post